उत्तर प्रदेश: डंपर की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
बल्दीराय थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि संझवा गांव के रहने वाला पिंटू (26) अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था कि तभी बहुरावा बाजार के पास पीछे से आ रहे एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी।
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में शुक्रवार शाम हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर डंपर की चपेट में आने से 26 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बल्दीराय थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि संझवा गांव के रहने वाला पिंटू (26) अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था कि तभी बहुरावा बाजार के पास पीछे से आ रहे एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी।
कुमार ने बताया, “टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।” उन्होंने बताया कि इस घटना के दौरान पास से गुजर रहे साइकिल सवार राम सुमिरन (65) भी डंपर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये और उन्हें बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पिंटू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अन्य न्यूज़