उत्तर प्रदेश : अमित राठौर हत्याकांड मामले में इनामी वांछित गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। उन्होंने बताया कि इससे पहले मामले में हिमांशु, ओमप्रकाश और सचिन नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने अमित राठौर हत्याकांड मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रमेश झा के रूप में हुई और उसे अदालत में पेश किया जाएगा। उसने बताया कि ग्रेटर नोएडा पश्चिम की एस सिटी सोसाइटी के निवासी अमित राठौर की पिछले साल छह अक्टूबर को अगवा कर हत्या कर दी गई थी और उसका शव वारदात स्थल से 15 किलोमीटर दूर ठिकाने लगाया था।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। उन्होंने बताया कि इससे पहले मामले में हिमांशु, ओमप्रकाश और सचिन नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

सिंह ने बताया, ‘‘अमित राठौर फर्जी दस्तावेज के जरिए बैंक से कर्ज दिलवाता था जिसके बदले में उसे मोटा कमीशन मिलता था। कमीशन के रुपयों को लेकर अमित का उसके साथी हिमांशु, ओमप्रकाश, सचिन और रमेश झा के साथ विवाद हो गया था। इसी विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया।’’ बाद में, पुलिस ने फर्जी तरीके से कर्ज दिलवाने में मदद करने वाले बैंक के अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़