कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल हुए थे UP के स्वास्थ्य मंत्री, टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव

Jai Pratap Singh

कनिका ने शुक्रवार को परीक्षण के बाद लखनऊ में ऐलान किया था कि कोरोना वायरस को लेकर उनका परीक्षण पॉजिटिव आया है जिसके बाद 66 वर्षीय मंत्री सेल्फ आइसोलेशन में चले गए थे। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का कोवि़ड-19 के लिए परीक्षण निगेटिव आया है।

लखनऊ। बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के साथ एक पार्टी में शामिल होने वाले उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का कोविड-19 वायरस के लिए किया गया परीक्षण शनिवार को निगेटिव आया। कनिका का कोरोना वायरस के लिए परीक्षण पॉजिटिव पाया गया था। कनिका ने शुक्रवार को परीक्षण के बाद लखनऊ में ऐलान किया था कि कोरोना वायरस को लेकर उनका परीक्षण पॉजिटिव आया है जिसके बाद 66 वर्षीय मंत्री सेल्फ आइसोलेशन में चले गए थे। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का कोवि़ड-19 के लिए परीक्षण निगेटिव आया है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ बॉलीवुड सितारे हुए एकजुट, शाहरुख़, अक्षय ने इस तरह लोगों से कही अपनी बात! 

उन्होंने बताया कि जिन 28 लोगों को मंत्री के संपर्क में बताया गया था, उन सभी के नमूने परीक्षण के वास्ते लिए गए और कोविड-19 के लिए सभी का परीक्षण नेगेटिव आया है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिंह ने पुष्टि की कि उनका टेस्ट निगेटिव आया है। उनके परिवार के पांच सदस्यों का परीक्षण किया गया था और सभी का परीक्षण निगेटिव आया है। इस बारे में उन्हें केजीएमयू के कुलपति ने फोन करके सूचित किया है। मंत्री ने बताया कि उन्हें और उनके परिवार वालों को अगले 14 दिन तक घर के भीतर ही रहने की सलाह दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर, दिल्ली के सभी बाजार आज से 3 दिन तक रहेंगे बंद 

सिंह गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने गए थे जिसमें उन्हें भाजपा के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की पिछले तीन साल की उपलब्धियों को गिनाना था। जैसे ही पता चला कि मंत्री कनिका के संपर्क में थे, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद विधायक पंकज सिंह, धीरेंद्र सिंह और तेजपाल नागर के अलावा कुछ प्रशासनिक अधिकारी और पत्रकार भी सेल्फ आइसोलेशन में चले गए।

इसे भी पढ़ें: 'बेबी डॉल' फेम बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर हुईं कोरोना वायरस की शिकार

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़