उत्तर प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 अप्रैल से लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर

Rajnath Singh
ANI

के.डी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित ‘सांसद खेल महाकुंभ’ की शुरुआत करेंगे। द्विवेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम के बाद वह पूर्वाह्न 11 बजे मुन्नू खेड़ा सदरौना रोड जाएंगे और पश्चिम मंडल3 के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे और अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। एक पदाधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवाररात पौने नौ बजे लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरेंगे, जहां से वह सीधे 5ए कालिदास मार्ग अपने सरकारी आवास पर जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सिंह 19 अप्रैल यानी शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे के.डी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित ‘सांसद खेल महाकुंभ’ की शुरुआत करेंगे। द्विवेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम के बाद वह पूर्वाह्न 11 बजे मुन्नू खेड़ा सदरौना रोड जाएंगे और पश्चिम मंडल3 के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री अगले दिन रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे आईआईएम रोड स्थित महर्षि डिग्री कॉलेज पहुंचेंगे और वहां उत्तर मंडल4 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। महानगर अध्यक्ष ने बताया कि सिंह दोपहर सवा 12 बजे अलीगंज में डॉ. बिंदेश्वर पाठक की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़