Uttar Pradesh : श्मशान घाट का गेट लगाने को लेकर विवाद, 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Police
creative common

थाना प्रभारी ने बताया कि झालड़ा गांव के लोगों का आरोप है कि जुनेदपुर गांव के लोगों ने शमशान घाट की दीवार को गिरा दिया हैं। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना दनकौर क्षेत्र में जुनेदपुर गांव और झालड़ा गांव के ग्रामीणों के बीच श्मशान घाट का गेट लगाने को लेकर विवाद होने के बाद 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दनकौर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली कि झालड़ा गांव के दाह संस्कार स्थल पर झालड़ा और जुनेदपुर के काफी लोग इकट्ठा हैं और उनमें विवाद हो रहा है।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर वहां पर पुलिस बल भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण झालड़ा गांव के दाह संस्कार स्थल की दीवार और गेट का निर्माण करवा रहा है।

लेकिन जुनेदपुर गांव के लोगों का कहना है कि चूंकि शमशान झालड़ा गांव का है अतः गेट उसी गांव की तरफ खोला जाना चाहिए, और उनकी तरफ गेट खोले जाने से उन्हें काफी असुविधा होगी।

थाना प्रभारी ने बताया कि झालड़ा गांव के लोगों का आरोप है कि जुनेदपुर गांव के लोगों ने शमशान घाट की दीवार को गिरा दिया हैं। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़