Kanwar Yatra को लेकर CM Yogi ने जो ऐलान किया उससे विपक्ष चारों खाने चित हो गया, नकवी के भी बदले सुर

Kanwar Yatra
ANI

योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रियों के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगानी होगी। हम आपको बता दें कि कांवड़ यात्रियों की आस्था की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले और सहारनपुर में पुलिस ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने-पीने की सभी दुकानों पर मालिकों का नाम प्रदर्शित करने का जो आदेश जारी किया है उससे बड़ा राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया था। तमाम राजनीतिक दलों के नेता एक से बढ़कर एक तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे थे लेकिन अब सभी को जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा कदम उठाते हुए जो ऐलान किया है उससे विपक्ष हैरान रह गया है।

हम आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रियों के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगानी होगी। हम आपको बता दें कि कांवड़ यात्रियों की आस्था की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पाद बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी।

इसे भी पढ़ें: विरोध का कोई असर नहीं, CM योगी का फैसला, कांवड़ रूट की हर दुकान पर लगाना होगा नेमप्लेट और लिखना होगा मालिक का नाम

दूसरी ओर, इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "एक सीमित प्रशासनिक दिशानिर्देश के कारण इस तरह का असमंजस हुआ था, मुझे खुशी है कि राज्य सरकार ने जो भी सांप्रदायिक भ्रम पैदा हुआ था उसे दूर किया है। उन्होंने कहा कि मेरा यही कहना है कि इस तरह के विषयों पर किसी को सांप्रदायिक भ्रम फैलाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। यह किसी मुल्क, मजहब, मानवता के लिए अच्छा नहीं है। आस्था का सम्मान और आस्था की सुरक्षा पर सांप्रदायिक सियासत नहीं होनी चाहिए।

हम आपको बता दें कि इससे पहले नकवी ने मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर भोजनालयों के मालिकों के नाम प्रदर्शित करने के आदेश का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए कहा था कि आस्था का सम्मान होना चाहिए, पर अस्पृश्यता को संरक्षण नहीं मिलना चाहिए। नकवी ने यह भी कहा था कि कुछ अति-उत्साही अधिकारियों के आदेश ‘‘हड़बड़ी में गड़बड़ी वाली अस्पृश्यता की बीमारी’’ को बढ़ावा दे सकते हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा था, ...."जनम जात मत पूछिए, का जात अरु पात। रैदास पूत सब प्रभु के, कोए नहिं जात कुजात।’’ इस पर जब कुछ लोगों ने उन्हें ‘ट्रोल’ करने का प्रयास किया तो उन्होंने एक और पोस्ट किया, ‘‘अरे ट्रोलर टट्टुओं...कांवड यात्रा के सम्मान, श्रद्धा का सर्टिफिकेट कम से कम मुझे तो मत बाटो, मेरा हमेशा मानना है कि "कोई भी आस्था असहिष्णुता, अस्पृश्यता की बन्धक नहीं होनी चाहिए।’’ नकवी ने अपनी एक पुरानी तस्वीर भी साझा की जिसमें वह अपने कंधे पर कांवड़ लिए हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि यह पूरी तरीके से अव्यावहारिक कार्य है। उन्होंने कहा कि वे समाज में भाईचारे की भावना को खराब करने का कार्य कर रहे हैं...इसको तत्काल निरस्त करना चाहिए।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़