मध्य प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री के भाषण पर हंगामे के आसार

Madhya Pradesh Assembly
दिनेश शुक्ल । Feb 26 2021 11:57AM

वही सदन में आज तीन अशासकीय संकल्प पेश होंगे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ भी सदन में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सदन में आज कई समितियों का निर्वाचन होगा।

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन आज शुक्रवार को सदन में कई मुद्दों पर चर्चा होगी। आज भी सत्ता और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामे के आसार हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद देंगे। वही राज्यपाल के अभिभाषण पर इस दौरान चर्चा होगी।

 

इसे भी पढ़ें: जीएसटी के खिलाफ कैट के भारत व्यापार बंद में मध्य प्रदेश भी शामिल

वही सदन में आज तीन अशासकीय संकल्प पेश होंगे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ भी सदन में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सदन में आज कई समितियों का निर्वाचन होगा। जिसमें विधानसभा की लोक लेखा, प्राक्कलन, सरकारी उपक्रम संबंधी, स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज लेखा समितियों का निर्वाचन होगा। इसी तरह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के कल्याण संबंधी समितियों के सदस्यों को चुना जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़