उप्र : कमरे में कंबल में लिपटे मां-बेटी के शव मिले

प्रतिरूप फोटो
Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 9 2025 12:51PM
शवों की हालत देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों की मौत चार-पांच दिन पहले हुई है। तिवारी ने बताया कि महिला और उसकी पुत्री का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
आगरा जिले के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में एक मकान के बंद कमरे में मां और बेटी के शव कंबल में लिपटे हुए पाए गए। घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
सहायक पुलिस आयुक्त (लोहा मंडी) मयंक तिवारी ने बताया पुलिस द्वारा मंगलवार की रात घर का ताला तोड़ने पर कमरे में कंबल में लिपटे शबीना (40) और उसकी बेटी इनाया (09) के शव मिले।
शवों की हालत देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों की मौत चार-पांच दिन पहले हुई है। तिवारी ने बताया कि महिला और उसकी पुत्री का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राशिद नाम के व्यक्ति के साथ शबीना की शादी हुई थी। वह राशिद की दूसरी पत्नी थी। राशिद फरार है। आशंका है कि राशिद ने अपनी पत्नी और सौतली बेटी की हत्या की और फरार हो गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़