UP Board Result 2025 OUT: यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी, 10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक जायसवाल ने मारी बाजी

exam results
ANI
अंकित सिंह । Apr 25 2025 1:48PM

इस साल यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट यानी 12वीं की परीक्षा में प्रयागराज की छात्रा महक जायसवाल ने 97.20 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है। 12वीं की अंतिम परीक्षा में चार छात्रों ने 96.80 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है- साक्षी, आदर्श यादव, शिवानी सिंह और अनुष्का सिंह।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छात्र और अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से ये नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी बोर्ड इंटर कक्षा 12 या मैट्रिक कक्षा 10 के नतीजे देखने के लिए छात्रों को लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर या नाम दर्ज करना होगा। यूपी बोर्ड की अंतिम कक्षा 12 की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलीं। नतीजों के मुताबिक, कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 90 प्रतिशत और इंटरमीडिएट परीक्षा में 81.15 प्रतिशत दर्ज किया गया है। छात्र अपने हॉल टिकट पर रोल नंबर के साथ वेबसाइट पर लॉग इन करके नतीजे देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार को किए जाएंगे घोषित

इस साल यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट यानी 12वीं की परीक्षा में प्रयागराज की छात्रा महक जायसवाल ने 97.20 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है। 12वीं की अंतिम परीक्षा में चार छात्रों ने 96.80 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है- साक्षी, आदर्श यादव, शिवानी सिंह और अनुष्का सिंह। तीसरा स्थान पाने वाली मोहिनी ने 96.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 10वीं के टॉपर यश प्रताप सिंह ने 97.83 फीसदी अंक हासिल किए हैं। रैंक 2 पर अंशी, अभिषेक कुमार यादव रहे जिन्होंने (97.67 प्रतिशत) और रैंक 3 पर रितु गर्ग, अर्पित वर्मा और सिमरन गुप्ता रहे। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में CET परीक्षा में ‘जनेऊ’ उतारने का मामला गरमाया, कर्नाटक के मंत्री ने ड्रेस कोड संशोधित करने की कर दी मांग

इस वर्ष 90.11 प्रतिशत विद्यार्थी कक्षा 10 की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में 25,36,104 नियमित और 9,711 निजी छात्र (कुल 25,45,815) शामिल हुए। इनमें से 13,27,024 लड़के और 12,18,791 लड़कियां हैं। कुल 22,94,122 छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं। कक्षा 10 में कुल 11,49,984 लड़के और 11,44,138 लड़कियां उत्तीर्ण हुईं। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.87 प्रतिशत है, जो लड़कों (86.66 प्रतिशत) से बेहतर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़