UNSC Strong Message | पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूएनएससी का कड़ा संदेश...'अपराधियों और प्रायोजकों को न्याय के कटघरे में लाया जाए'

परिषद ने इस बात पर जोर दिया कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और इस "आतंकवाद के निंदनीय कृत्य" के आयोजकों और प्रायोजकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने पहलगाम आतंकी हमलों की निंदा की है, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। परिषद ने इस बात पर जोर दिया कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और इस "आतंकवाद के निंदनीय कृत्य" के आयोजकों और प्रायोजकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। एक प्रेस बयान में, 15 देशों की परिषद ने कहा कि समूह 22 अप्रैल को हुए "जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है।" 15 देशों की परिषद ने 'जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले' पर एक प्रेस बयान जारी किया, जिसमें सदस्यों ने 22 अप्रैल को हुए "जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की", जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें: Delhi में पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के निर्देश जारी, CM Rekha Gupta ने कहा-केंद्र के निर्देश हुए लागू
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पहलगाम आतंकवादी हमले की ‘कड़ी निंदा’ की
यूएनएससी ने शुक्रवार को मीडिया में एक बयान जारी कर इस बात को दोहराया कि हर तरह का आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है। बयान में कहा गया, ‘‘सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य लोग घायल हो गए।’’ मीडिया में यह बयान यूएनएससी अध्यक्ष द्वारा सभी 15 सदस्य देशों की ओर से जारी किया गया है। पाकिस्तान वर्तमान में यूएनएससी में एक अस्थायी सदस्य है। यूएनएससी के सदस्यों ने पीड़ितों के परिवारों और भारत एवं नेपाल की सरकारों के प्रति गहरी सहानुभूति और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इसे भी पढ़ें: Gujarat Immigrants Operations | अहमदाबाद और सूरत में बड़े पैमाने पर कार्रवाई, 550 अवैध अप्रवासी हिरासत में लिए गए, बांग्लादेशियों की संख्या सबसे ज्यादा
'अपराधियों और प्रायोजकों को न्याय के कटघरे में लाया जाए'
सदस्यों ने ‘‘आतंकवाद के इस निंदनीय कृत्य’’ के दोषियों और उनके मददगारों को जवाबदेह ठहराने तथा उन्हें न्याय के कटघरे में लाने की जरूरत पर भी बल दिया। यूएनएससी ने कहा कि इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराना जरूरी है। उसने सभी देशों से आग्रह किया कि वे अंतरराष्ट्रीय कानून एवं सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों के तहत अपने दायित्वों के अनुसार इस संबंध में सभी सक्षम अधिकारियों के साथ सक्रिय सहयोग करें। पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।
आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव बढ़ने के बीच जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा अकारण की गई गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया है। सैन्य सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को गोलीबारी की, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी और भारत की ओर से दिये गए जवाब पर भारतीय सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
अन्य न्यूज़