संयुक्त किसान मोर्चा धान खरीद में देरी के खिलाफ पंजाब में सड़क जाम करेगा

Kisan Morcha
प्रतिरूप फोटो
ANI

संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने 13 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक पूरे राज्य में सड़क जाम करने का फैसला किया है। हम ऐसा कदम नहीं उठाना चाहते थे, लेकिन हमें ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ा...।’’

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने धान की खरीद में कथित देरी के विरोध में रविवार को दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक पंजाब में राज्यव्यापी सड़क जाम करने की घोषणा की है।

एसकेएम नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने खरीद में देरी के लिए केंद्र और राज्य, दोनों सरकारों को जिम्मेदार ठहराया। राजेवाल ने यहां कहा, ‘‘चाहे केंद्र हो या पंजाब सरकार, दोनों ही इसके लिए जिम्मेदार हैं... वे इस मुद्दे को सुलझाने के लिए तैयार नहीं हैं।’’

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने 13 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक पूरे राज्य में सड़क जाम करने का फैसला किया है। हम ऐसा कदम नहीं उठाना चाहते थे, लेकिन हमें ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ा...।’’

राज्य के चावल मिल मालिकों और कमीशन एजेंटों ने भी प्रदर्शन में किसान संगठन का साथ देने का निर्णय लिया है। राजेवाल ने कहा कि अगली रणनीति तय करने के लिए सोमवार को व्यापार मंडल और मजदूर संघों के साथ एक और बैठक की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़