नागमंगला में 25 दुकानें जला दीं, CM कह रहे ये छोटी बात है, केंद्रीय मंत्री ने मांडया में गणपति विसर्जन पर हिंसा को लेकर साधा सिद्धारमैया पर निशाना

Siddaramaiah
ANI
अभिनय आकाश । Sep 19 2024 1:44PM

शोभा करंदलाजे ने कहा कि मुझे लगता है कि कुछ लोग बाहर से आए और नागमंगला में 25 दुकानें जला दीं। गणपति जुलूस पर पथराव किया और सीएम कहते हैं कि यह छोटी बात है। 'क्या बड़ा होना था?...सिद्धारमैया की सरकार एक हिटलर सरकार है।

गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान राज्य के मांड्या जिले के नागमंगला कस्बे में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है। मांड्या के नागमंगला में गणेश जुलूस पर पथराव पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि मुझे लगता है कि कुछ लोग बाहर से आए और नागमंगला में 25 दुकानें जला दीं। गणपति जुलूस पर पथराव किया और सीएम कहते हैं कि यह छोटी बात है। 'क्या बड़ा होना था?...सिद्धारमैया की सरकार एक हिटलर सरकार है।

इसे भी पढ़ें: Video | महाराष्ट्र गणपति विसर्जन: मस्जिद के पास गणेश जी मूर्ति पर फेंके गये पत्थर, मिनटों में फैल गया सांप्रदायिक तनाव, क्यों रची गयी साजिश?

जद(एस) नेता और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने नागमंगला में कहा कि मौके पर किए गए निरीक्षण से यह बात सामने आई है कि प्रथम दृष्टया हिंसा व्यवस्थित रूप से पूर्व नियोजित थी। वह मांड्या के स्थानीय सांसद भी हैं। कुमारस्वामी ने सवाल किया कि सरकार और प्रशासन क्या कर रहा था। उन्होंने पूछा कि घटना के पीछे क्या कारण है, इसकी जांच होनी चाहिए। यह किसकी विफलता है? क्या सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं है। पुलिस क्या कर रही थी।

इसे भी पढ़ें: Ganpati Visarjan 2024: गणेश विसर्जन के दिन घर पर बनाएं बेसन के लड्डू, जानें रेसिपी

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रल्हाद जोशी ने भी कहा कि घटनाक्रम को देखते हुए ऐसा लगता है कि यह ‘पूर्वनियोजित’ था। उन्होंने कहा कि गणपति विसर्जन जुलूस पर हमला करने के लिए छड़ों, पत्थरों औरहथियारों का इस्तेमाल किया गया; ऐसा भी कहा रहा है कि पेट्रोल बम भी फेंके गये। जोशी ने कहा कि पिछले साल भी उसी जगह पर तनाव की स्थिति पैदा हुई थी;अगर पुलिस को खुली छूट दी गई होती तो यह घटना नहीं होती।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़