Union Minister Kulaste ने मुख्यमंत्री यादव से आईएएस अधिकारी की शिकायत की

Mohan Yadav
प्रतिरूप फोटो
ANI

इस मामले पर प्रतिक्रिया के लिए द्विवेदी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वह उपलब्ध नहीं हुए। द्विवेदी वर्तमान में मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में तैनात हैं।

केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अनय द्विवेदी की शिकायत की।

अधिकारी पर एक बैठक में मंत्री के रिश्तेदार के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है। कुलस्ते ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, मैंने हाल में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में तैनात अपने रिश्तेदार अशोक धुर्वे को सार्वजनिक रूप से परेशान करने के लिए जातिसूचक का इस्तेमाल करने वाले आईएएस अनय द्विवेदी की मुख्यमंत्री से शिकायत की है।

इस मामले पर प्रतिक्रिया के लिए द्विवेदी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वह उपलब्ध नहीं हुए। द्विवेदी वर्तमान में मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में तैनात हैं। मंत्री ने कहा कि यादव ने उन्हें मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़