नोएडा में अनियंत्रित कार आइसक्रीम के ठेले से टकराई, हादसे में घायल व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ा

थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में दीपक कुमार राघव (26), निवासी बुलंदशहर की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में थाना बीटा-दो क्षेत्र में बीती रात एक अनियंत्रित कार आइसक्रीम के ठेले से टकरा गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बीटा-दो थाना क्षेत्र में बीती रात एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े आइसक्रीम के ठेले से टकरा गई। इस हादसे में बिहार के रोहतास का रहने वाला अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन और लोगों की मौत हो गई।
थाना फेस-वन प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि क्षेत्र में बीती रात एक सड़क हादसे में राहुल कुमार (28) की मौत हो गई। वह न्यू अशोक नगर का निवासी था। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि रविवार को थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान रंजीत (26) के रुप में की गई। मामले में जांच जारी है।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में दीपक कुमार राघव (26), निवासी बुलंदशहर की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अन्य न्यूज़