यूक्रेन ने रूस के खिलाफ पहली बार अमेरिका की एटीएसीएमएस मिसाइलों का किया इस्तेमाल

missiles
Creative Common

बाइडेन ने पिछले महीने इन मिसाइलों की आपूर्ति को हरी झंडी दे दी, तथा व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान उन्होंने जेलेंस्की से कहा कि अमेरिका यूक्रेन को आखिरकार एटीएसीएमएस देगा, तब अधिकारियों ने यह जानकारी दी।हालांकि उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि यू्क्रेन को कब और कितनी मिसाइलें दी जाएंगी लेकिन उन्होंने यह जरूर संकेत दिया कि योजना बहुत कम यानी दो दर्जन मिसाइलें देने की है। रूस के साथ तनाव बढ़ने की चिंता के चलते अमेरिका ने जो एटीएमसीएमएस यूक्रेन को दी हैं, उसकी मारक क्षमता कम दूरी की होगी।

अमेरिका ने यूक्रेन द्वारा मांगी गयी लंबी दूरी की बैलेस्टिक मिसाइलें गुप्त तरीके से उसे दे दी हैं तथा मंगलवार को रूस के खिलाफ युद्ध भूमि में उनका इस्तेमाल किया गया। इससे जुड़े अधिकारी ने यह जानकारी दी। इससे करीब एक महीने पहले राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति को ये मिसाइलें देने का वादा किया था। इन मिसाइलों की आपूर्ति पर गोपनीयता का पर्दा डाल दिया गया था। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि युद्ध क्षेत्र में जब इन मिसाइलों का इस्तेमाल किया जाएगा तब उसे पहली बार सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया जाएगा। चूंकि संबंधित अधिकारी आधिकारिक घोषणा से पहले इस विषय पर सार्वजनिक चर्चा करने के लिए अधिकृत नहीं थे इसलिए उन्होंने अपनी पहचान नहीं उजागर करने की शर्त पर यह जानकारी दी।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की तथा यूक्रेन के अन्य नेता अमेरिका पर ‘आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम’ देने के लिए अमेरिका पर जर्बदस्त दबाव बना रहे थे और यह मिसाइल ‘एटीएसीएमएस’ नाम से भी जाना जाता है। लेकिन अमेरिका महीनों तक टालता रहा क्योंकि उसे इस बात की चिंता थी कि यूक्रेन इन हथियारों का इस्तेमाल रूस के अंदरूनी हिस्से को निशाना बनाने के लिए कर सकता है, फलस्वरूप रूस कुपित हो सकता है तथा संघर्ष बढ़ सकता है।

बाइडेन ने पिछले महीने इन मिसाइलों की आपूर्ति को हरी झंडी दे दी, तथा व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान उन्होंने जेलेंस्की से कहा कि अमेरिका यूक्रेन को आखिरकार एटीएसीएमएस देगा, तब अधिकारियों ने यह जानकारी दी।हालांकि उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि यू्क्रेन को कब और कितनी मिसाइलें दी जाएंगी लेकिन उन्होंने यह जरूर संकेत दिया कि योजना बहुत कम यानी दो दर्जन मिसाइलें देने की है। रूस के साथ तनाव बढ़ने की चिंता के चलते अमेरिका ने जो एटीएमसीएमएस यूक्रेन को दी हैं, उसकी मारक क्षमता कम दूरी की होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़