Ujiarpur Lok Sabha Seat: क्या जीत की हैट्रिक लगाएंगे नित्यानंद राय, आलोक मेहता भी दिखा रहे दम

Nityanand Rai
ANI
अंकित सिंह । May 8 2024 5:00PM

भारत के परिसीमन आयोग की सिफारिशों के आधार पर संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद, यह निर्वाचन क्षेत्र 2008 में अस्तित्व में आया। उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र का गठन करने वाले सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में कुशवाह और यादवों का समान रूप से वर्चस्व है।

उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, जिसे निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 के रूप में नामित किया गया है, में कुल 14,28,445 मतदाता शामिल हैं, जिनमें 6,60,322 महिलाएं और 7,68,123 पुरुष शामिल हैं। यह किसी विशिष्ट वर्ग के लिए आरक्षित नहीं है। इस लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों में पातेपुर (एससी), उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर और बिभीतिपुर शामिल हैं। 2009 में जद (यू) नेता अश्वमेध देवी ने राजद के आलोक कुमार मेहता को हराया। 2014 में, भाजपा नेता नित्यानंद राय ने मेहता पर जीत हासिल करते हुए चुनाव जीता। राय ने 2019 में फिर से सीट जीती।

इसे भी पढ़ें: 'इंडी अलायंस अगर सत्ता में आया तो बिहार ही नहीं, पूरे देश में लग जाएगा लालू जैसा जंगलराज', विपक्ष पर Amit Shah का बड़ा हमला

जनसांख्यिकीय रूप से, उजियारपुर में पटपुर का एक हिस्सा और समस्तीपुर का कुछ हिस्सा शामिल है। यहां अति पिछड़ी जाति और ओबीसी के लोगों का दबदबा है। 2014 के अनुमान के अनुसार, इस क्षेत्र में लगभग 2 लाख कोइरी मतदाता हैं और उसके बाद लगभग 1.8 लाख यादव मतदाता हैं। यहां ब्राह्मणों और भूमिहारों की भी अच्छी खासी संख्या है। उजियारपुर लोकसभा सीट 2019 से लगातार चर्चा के केंद्र में रहा है। इसकी वजह है यह सीट जीतने के बाद नित्यानंद राय भाजपा के प्रमुख चेहरे के तौर पर बिहार की राजनीति में उभरकर आए हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस सीट से नित्यानंद राय लगातार तीसरी बार जीत पाते हैं या नहीं। 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 के चौथे चरण में बिहार की इन 5 सीटों पर होंगे चुनाव, दो केंद्रीय मंत्रियों पर सबकी नजर

भारत के परिसीमन आयोग की सिफारिशों के आधार पर संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद, यह निर्वाचन क्षेत्र 2008 में अस्तित्व में आया। उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र का गठन करने वाले सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में कुशवाह और यादवों का समान रूप से वर्चस्व है। राय का मुकाबला राजद के आलोक मेहता से है, जो महागठबंधन के उम्मीदवार हैं। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के रूप में उजियारपुर से 2014 और 2019 का आम चुनाव जीता था, और उससे पहले, 2000, 2005 और 2010 में हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा, 2016 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान, राय ने भाजपा बिहार अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़