उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई प्रेस क्लब को ढाई करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की

Udhayanidhi Stalin
ANI

मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की सलाह के अनुसार, चेन्नई प्रेस क्लब की अवसंरचना में सुधार के लिए तमिलनाडु सरकार की ओर से ढाई करोड़ रुपये आवंटित किए जाने की घोषणा की।

उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई प्रेस क्लब को उसकी अवसंरचना में सुधार के लिए राज्य सरकार की ओर से ढाई करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

यहां रविवार को एक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की सलाह के अनुसार, चेन्नई प्रेस क्लब की अवसंरचना में सुधार के लिए तमिलनाडु सरकार की ओर से ढाई करोड़ रुपये आवंटित किए जाने की घोषणा की। अवसंरचना में सुधार के मकसद से वित्तीय सहायता देने की घोषणा किए जाने पर चेन्नई प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों का आभार जताया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़