बहरोड़ में दो व्यक्ति 50 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी के साथ पकड़े गए: पुलिस

cash
प्रतिरूप फोटो
ANI

मीणा ने बताया कि आरोपी नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद नकदी जब्त कर ली गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों से इतनी बड़ी मात्रा में नकदी के स्रोत और गंतव्य के बारे में पूछताछ की जा रही है।

 पुलिस ने बहरोड़ कस्बे में मंगलवार को दो व्यक्तियों को 50 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी के साथ पकड़ा। पुलिस के अनुसार, इन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

नीमराणा के थानाधिकारी राजेश मीणा के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर गश्त कर रही टीम ने दिल्ली से आ रही एक कार को रोका और उसमें से 50 लाख रुपये की नकदी से भरा एक थैला बरामद किया। उन्होंने बताया कि बैंक अधिकारियों को नोट गिनने की मशीन के साथ बुलाया गया, जिसके बाद नकदी जब्त कर ली गई।

मीणा ने बताया कि आरोपी नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद नकदी जब्त कर ली गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों से इतनी बड़ी मात्रा में नकदी के स्रोत और गंतव्य के बारे में पूछताछ की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़