Jammu Kashmir के किश्तवाड़ में भालू के हमले की अलग-अलग घटनाओं में दो लोग घायल

bear
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

अधिकारी ने बताया कि गुलाम हसन चौहान (60) और भाभी चंद (57) नामक दो व्यक्ति देर रात अपने खेतों से घर लौट रहे थे, तभी चतरू क्षेत्र के भट्टा और गवारिन गांवों में भालू ने उन पर हमला कर दिया।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में अलग-अलग घटनाओं में काले भालू के हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गुलाम हसन चौहान (60) और भाभी चंद (57) नामक दो व्यक्ति देर रात अपने खेतों से घर लौट रहे थे, तभी चतरू क्षेत्र के भट्टा और गवारिन गांवों में भालू ने उन पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि हमला करने के बाद भालू पास के जंगलों में चले गए। अधिकारी ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से चंद को विशेष उपचार के लिए जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल रेफर कर दिया गया। वन्य जीव विभाग के अधिकारियों ने घटना के बाद दोनों गांवों का दौरा किया। अधिकारियों ने बताया कि भालुओं को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़