गुरुग्राम में तेज हवाओं के कारण द्वारका एक्सप्रेसवे पर ‘साइनेज’ के कार पर गिर जाने से दो लोग घायल

Dwarka Expressway
ANI

राहगीरों ने उन्हें कार से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे के परिणामस्वरूप द्वारका एक्सप्रेसवे पर यातायात जाम हो गया और यातायात को प्रबंधित करने के लिए पुलिस तैनात की गई।

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शुक्रवार शाम आंधी और तेज हवाओं के कारण द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक विशाल ‘साइनेज’ के कार पर गिर जाने से दो लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि कार साइनेज के नीचे फंस गई और उसमें सवार दो लोग घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें कार से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे के परिणामस्वरूप द्वारका एक्सप्रेसवे पर यातायात जाम हो गया और यातायात को प्रबंधित करने के लिए पुलिस तैनात की गई।

अधिकारियों के अनुसार, घायलों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। वे काम से घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। उनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में शुक्रवार शाम को धूल भरी आंधी के दौरान एक नवनिर्मित इमारत की बालकनी गिर जाने से 13 वर्षीय लड़का घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घटना शाम करीब छह बजकर 51 मिनट पर दिल्ली के करोल बाग इलाके के सिद्धिपुरा इलाके में हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़