बलरामपुर में हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

murder
ANI

पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को खलवा मोहल्ला निवासी पुजारी शत्रुघ्न द्विवेदी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी और शव को दीपवा बाग के पास फेंक दिया गया।

बलरामपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक पुजारी की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया और फरार एक आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को खलवा मोहल्ला निवासी पुजारी शत्रुघ्न द्विवेदी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी और शव को दीपवा बाग के पास फेंक दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की गयी थीं।

पुलिस टीम ने रविवार को दो आरोपी राघवेंद्र तिवारी तथा उसके सहयोगी मोहित वर्मा को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग अवैध तमंचा तथा मोटरसाइकिल बरामद कर ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हत्या में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी राघवेंद्र तिवारी की बहन विवेक द्विवेदी के साथ कहीं चली गयी थी जिससे वह आक्रोशित था और उसने विवेक के चचेरे भाई शत्रुघ्न द्विवेदी की गोली मार कर हत्या कर दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़