गैंगस्टर हाशिम बाबा के दो प्रमुख सहयोगी गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक अन्य अभियान में गोकुलपुरी पुलिस थाने में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत दर्ज एक मामले में आसिफ बटला को गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा के दो करीबी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अनवर चाचा भी शामिल है जो पिछले साल सितंबर में जिम मालिक नादिर शाह की हत्या का कथित मुख्य साजिशकर्ता है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अनवर चाचा को पिछले साल सितंबर में दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-एक में हुई हत्या के सिलसिले में विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक अन्य अभियान में गोकुलपुरी पुलिस थाने में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत दर्ज एक मामले में आसिफ बटला को गिरफ्तार किया गया।

जांच अधिकारियों के अनुसार, दोनों व्यक्ति हाशिम बाबा के गिरोह के प्रमुख सदस्य थे और राजधानी में कानून-व्यवस्था के लिए उन्हें बड़ा खतरा माना जाता था। पुलिस अब उनसे हिंसा की कई पिछली घटनाओं और गिरोह से जुड़े अन्य संवेदनशील मामलों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़