इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दो न्यायाधीश सोमवार को शपथ लेंगे

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 6 2025 1:20PM
सूचना के मुताबिक, उड़ीसा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरिंदम सिन्हा और दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति चंद्र धारी सिंह सोमवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे।
उड़ीसा उच्च न्यायालय और दिल्ली उच्च न्यायालय से हाल में स्थानांतरित किए गए दो न्यायाधीश सोमवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार (प्रोटोकॉल) द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, उड़ीसा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरिंदम सिन्हा और दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति चंद्र धारी सिंह सोमवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे। इससे पूर्व, राष्ट्रपति भवन द्वारा 28 मार्च को जारी अधिसूचना में इन दो न्यायाधीशों का स्थानांतरण इलाहाबाद उच्च न्यायालय किया गया था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़