Maharashtra : अकोला जिले में एयर कूलर छूने से दो बच्चों की करंट लगने से मौत

electric shock
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

हिवरखेड़ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अपने मामा के घर में खेलते वक्त उन्होंने एक एयर कूलर को छू लिया। इस कूलर में बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

अकोला। महाराष्ट्र के अकोला जिले में एयर कूलर छूने के बाद दो बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को तेलहारा तालुका के कालेगांव में हुई। दोनों बच्चों की उम्र क्रमश: चार और पांच साल थी। दोनों गर्मी की छुट्टियों में अपने मामा के घर आए थे। 

हिवरखेड़ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अपने मामा के घर में खेलते वक्त उन्होंने एक एयर कूलर को छू लिया। इस कूलर में बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर, जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़