नेताजी के लापता होने के संबंध में सच्चाई सामने आए: ममता

admin@PrabhaSakshi.com । Jan 23 2017 5:28PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के रहस्यमयी तरीके से लापता होने के संबंध में सच्चाई सामने आनी चाहिए।

दार्जीलिंग। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के रहस्यमयी तरीके से लापता होने के संबंध में सच्चाई सामने आनी चाहिए। नेताजी की जयंती के मौके पर यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ''हम हर साल नेताजी की जयंती मनाते हैं, लेकिन हमें उनके लापता होने के बारे में नहीं मालूम। यह एक त्रासदी है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ''हमने राज्य सरकार के पास मौजूद नेताजी की सभी फाइलें वर्गीकृत कर ली थीं। कुछ फाइलें केन्द्र सरकार के पास हैं। यदि कोई जांच हुई होती तो सच्चाई सामने आ जाती, लेकिन दुर्भाग्य से यह नहीं हुआ।’’

ममता ने कहा, ''नेताजी का जन्मदिन हमारे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस। नेताजी इस देश के नेता थे। एक सच्चा नेता भेदभाव नहीं करता, सभी के लिए काम करता है।’’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने उस मकान के जीर्णोद्धार के लिए 10 लाख रुपये आवंटित किये हैं जहां नेताजी ठहरे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़