Julana में Vinesh Phogat, Kavita Dalal और Yogesh Bairagi के बीच त्रिकोणीय मुकाबला, Haryana की सबसे हॉट सीट पर सबकी नजर

Vinesh Kavita Yogesh
ANI

खेल से राजनीति में आईं कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के खिलाफ भाजपा ने युवा नेता और एयर इंडिया की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखने वाले कैप्टन योगेश बैरागी और ‘आप’ ने ‘डब्ल्यूडब्ल्यूई’ में भाग लेने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान कविता दलाल पर दांव खेला है।

हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट पर दो चर्चित महिला पहलवानों और एक पायलट के चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है और लोगों की निगाहें इस सीट पर टिक गयी हैं। हम आपको बता दें कि हरियाणा में जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार पहलवान विनेश फोगाट, आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार कविता दलाल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।

खेल से राजनीति में आईं कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के खिलाफ भाजपा ने युवा नेता और एयर इंडिया की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखने वाले कैप्टन योगेश बैरागी और ‘आप’ ने ‘डब्ल्यूडब्ल्यूई’ में भाग लेने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान कविता दलाल पर दांव खेला है। जुलाना विधानसभा सीट तब सुर्खियों में आई जब कांग्रेस ने इस जाट बहुल निर्वाचन क्षेत्र से ओलंपियन पहलवान फोगाट को चुनाव मैदान में उतारा। हम आपको याद दिला दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के तत्कालीन प्रमुख एवं भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के आंदोलन में सबसे आगे रहे विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया हाल में कांग्रेस में शामिल हो गये थे।

इसे भी पढ़ें: Haryana Political Party: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाया बड़ा प्लान, मैदान में उतरेंगे दिग्गज नेता

बजरंग पूनिया तोक्यो ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता हैं, जबकि विनेश फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान हैं। हालांकि, उन्हें 50 किलोग्राम भार वर्ग में लगभग 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था। बाद में उन्होंने खेल से संन्यास की घोषणा की। विनेश फोगाट जहां इस चुनाव के साथ राजनीतिक अखाड़े में उतर रही हैं, वहीं ‘लेडी खली’ के नाम से चर्चित कविता दलाल 2022 में ‘आप’ में शामिल हो गई थीं और योगेश बैरागी लगभग चार साल से भाजपा का हिस्सा हैं। यह इन तीनों उम्मीदवारों के लिए पहला चुनाव है।

इस निर्वाचन क्षेत्र में मौजूदा विधायक अमरजीत ढांडा भी चुनाव मैदान में हैं। जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने उन्हें फिर से चुनाव मैदान में उतारा है। विनेश फोगाट ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा था, ‘‘कुश्ती में हमने सीखा है कि अपने प्रतिद्वंद्वी को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए।’’ हम आपको बता दें कि विनेश फोगाट (30) हालांकि चरखी दादरी जिले के बलाली से हैं, लेकिन उनका ससुराल जुलाना में है। जुलाना में बख्ता खेड़ा गांव उनके पति सोमवीर राठी का पैतृक गांव है। उन्होंने कहा था कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगी।

हम आपको बता दें कि विनेश फोगाट जहां खुद को जुलाना की बहू के तौर पर पेश कर रही हैं, वहीं कविता दलाल ने कहा कि वह बेटी के तौर पर वोट मांगना चाहती हैं। कविता दलाल (37) ने जुलाना में पत्रकारों से कहा कि यदि जुलाना के लोग उनकी जीत सुनिश्चित करते हैं तो वह विधानसभा में मजबूती से अपनी आवाज उठाएंगी। विनेश फोगाट को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी माने जाने संबंधी एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ओलंपियन से उनकी कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। इस निर्वाचन क्षेत्र के मालवी गांव से संबंध रखने वाली कविता दलाल ने कहा, ‘‘यह राजनीतिक दलों की विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है।’’ 

हम आपको बता दें कि कविता दलाल ने 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में भारोत्तोलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और स्वर्ण पदक जीता था। बाद में वह पेशेवर कुश्ती में चली गईं और उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई के पूर्व स्टार दलीप सिंह राणा की जालंधर अकादमी में प्रशिक्षण लिया। राणा को ‘ग्रेट खली’ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने 2017 में ‘माई यंग क्लासिक’ में भाग लिया और बाद में रेसलमेनिया और डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपना नाम बनाया।

वहीं भाजपा उम्मीदवार योगेश बैरागी (35) वर्तमान में हरियाणा भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के उपाध्यक्ष और भाजपा खेल प्रकोष्ठ के सह-संयोजक हैं। योगेश बैरागी ने कहा कि वह आगामी चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। उन्होंने जुलाना विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से भी अपील की कि वे उन्हें सेवा का मौका दें।

दूसरी ओर, जजपा उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक अमरजीत ढांडा ने दावा किया कि क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों से लोग काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं। अमरजीत ढांडा ने ओलंपियन के जुलाना से चुनावी मुकाबले में उतरने को ज्यादा तवज्जो नहीं दी और कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के लोग उन्हें फिर से अपना आशीर्वाद देंगे। हम आपको बता दें कि जींद जिले के जुलाना विधानसभा क्षेत्र को जाट बहुल माना जाता है। जुलाना क्षेत्र के 1.85 लाख मतदाताओं में से 40 प्रतिशत जाट समुदाय से हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में ब्राह्मण और अनुसूचित जाति के लोगों की भी महत्वपूर्ण मौजूदगी है। हम आपको बता दें कि राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी। बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़