दार्जिलिंग की पहाड़ियों में टॉय ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं

Toy train
ANI

वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और इंजन को फिर से पटरी पर लाने का काम जारी है। दार्जिलिंग हिमालयन टॉय ट्रेन पहाड़ियों में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है।

दार्जिलिंग जिले के सुकना के निकट शुक्रवार को दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे टॉय ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चालक या उसके सहायक को किसी प्रकार की चोट आने की कोई सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि इंजन न्यू जलपाईगुड़ी से कुर्सियांग जा रहा था तभी सुकना के पास यह अचानक पटरी से उतर गया और बगल से गुजरती सड़क पर जा गिरा। एक अधिकारी ने बताया कि इंजन के पटरी से उतरने के पीछे ब्रेक फेल होना कारण हो सकता है, लेकिन जांच से ही वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।

वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और इंजन को फिर से पटरी पर लाने का काम जारी है। दार्जिलिंग हिमालयन टॉय ट्रेन पहाड़ियों में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। इसे दो दिसंबर 1999 को यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़