Kashmir में पतझड़ के मौसम का लुत्फ उठाने के लिए देशभर से उमड़ रहे हैं पर्यटक

autumn season in kashmir
Prabhasakshi

प्रभासाक्षी संवाददाता ने पर्यटकों से बातचीत कर उनकी राय जानी। इस दौरान पर्यटकों ने कहा कि हम शरद ऋतु का आनंद ले रहे हैं, सेल्फी ले रहे हैं और रील बना रहे हैं। लोगों ने कहा कि चिनार के पेड़ों से लेकर देवदार तक, हर पेड़ सुनहरे भूरे रंग का हो गया है जोकि अद्भुत है।

कश्मीर में इन दिनों पतझड़ के मौसम का लुत्फ लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। हम आपको बता दें कि पतझड़ के मौसम के बाद कश्मीर में सर्दियां शुरू हो जाएंगी और तीन महीने तक जबरदस्त ठंड के साथ बर्फ़बारी होती रहेगी। पतझड़ के मौसम के दौरान कश्मीर में जब चिनार के पत्ते सूखकर ज़मीन पर गिरते हैं तो पूरा नजारा ही रोमांटिक हो जाता है। चिनार के सूखे पत्तों पर चलना एक अलग अहसास देता है और ऐसा लगता है कि जैसे चारों ओर सोना बिखरा हुआ हो। कश्मीर में जैसे लोग बर्फबारी के समय एक दूसरे पर बर्फ डाल कर खेल का आनंद लेते हैं उसी तरह पतझड़ के मौसम में एक दूसरे पर चिनार के पत्ते फेंकने का आनंद भी लेते हैं। यहाँ तक कि जब पतझड़ के मौसम में चिनार से पत्ते गिरना शुरू हो जाते हैं तो लोग इनको साफ करने की बजाय इसका आनंद लेते हैं। इस समय मुगल गार्डन पर्यटकों के विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 'चिनार के पेड़ों' की पतझड़ से जो सुंदर दृश्य बना है उसे देखने देश के कोन-कोने से यहां पर्यटक आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: समृद्ध इतिहास को संरक्षित करने में जुटे Anil Paba, जानें इनके बारे में

प्रभासाक्षी संवाददाता ने पर्यटकों से बातचीत कर उनकी राय जानी। इस दौरान पर्यटकों ने कहा कि हम शरद ऋतु का आनंद ले रहे हैं, सेल्फी ले रहे हैं और रील बना रहे हैं। लोगों ने कहा कि चिनार के पेड़ों से लेकर देवदार तक, हर पेड़ सुनहरे भूरे रंग का हो गया है जोकि अद्भुत है। पर्यटकों ने कहा कि ऐसे लग रहा है कि हर पत्ता ही फूल बन गया है। प्रभासाक्षी से बात करते हुए कश्मीर दौरे पर आए अहमदाबाद के कई पर्यटकों ने कहा कि कश्मीर की खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं है। ओडिशा के एक पर्यटक ने कहा कि कश्मीर उतना ही खूबसूरत है जितना इसके लोग।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़