कानून व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख अपनाया जाए: सोरेन

tough-stand-should-be-taken-regarding-law-and-order-soren
[email protected] । Jan 13 2020 6:59PM

मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अपर मुख्य सचिव (गृह) और पुलिस महानिदेशक सहित आला अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठकके उपरान्त सभी जिलों की पुलिस और प्रशासन को कानून व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख अपनाने का निर्देश दिया गया।

रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर बिना भेदभाव के कड़ा रुख अपनाए जाने का निर्देश दिया है।सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि विपक्ष की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है किराज्य की समरसता को तोड़ने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त और कड़ी कार्रवाई की जाए।

इसे भी पढ़ें: CAA पर कांग्रेस नेतृत्व और विपक्षी दलों की बैठक

मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अपर मुख्य सचिव (गृह) और पुलिस महानिदेशक सहित आला अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठकके उपरान्त सभी जिलों की पुलिस और प्रशासन को कानून व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख अपनाने का निर्देश दिया गया।सोरेन ने राज्य की जनता से अपील की कि सब मिलकर समरसता और भाईचारे के साथ नए झारखण्ड का निर्माण करें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़