दिल्ली के मुस्तफाबाद में गिरी तीन मंजिला इमारत, पूरे इलाके में मची अफरा-तफरी

Mustafabad Delhi
ANI
रेनू तिवारी । Jul 24 2022 11:51AM

दिल्ली दमकल सेवा ने कहा कि रविवार को पूर्वोत्तर दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घटना बाबू नगर चाने वाली गली से सुबह करीब पांच बजे की है।

दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में अचानक एक इमारत गिरी और पूरे इलाके में अफरातफरी मच गयी। सुबह जब लोग गहनी नींद में सो रहे थे तभी तड़के यह हादसा हुआ और इस हादसे में 1 व्यक्ति की जान चली गयी। इमारत गिरने आवाज से बाकी लोग अपनी जान बचाकर भागे। इस दौरान कुछ अन्य लोग घायल भी हुए।

इसे भी पढ़ें: Monkeypox In Delhi | दिल्ली में मंकीपॉक्स वायरस की दस्तक, बिना विदेश यात्रा के एक व्यक्ति हुआ संक्रमित

दिल्ली दमकल सेवा ने कहा कि रविवार को पूर्वोत्तर दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घटना बाबू नगर चाने वाली गली से सुबह करीब पांच बजे की है।

इसे भी पढ़ें: रजत पदक जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा ने कहा, अगले साल स्वर्ण जीतने की कोशिश करूंगा

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि कुल तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और अब तक चार लोगों को बचा लिया गया है और यह पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है कि क्या कोई और व्यक्ति मलबे में फंसा है।बचाए गए लोगों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़