फरीदाबाद में अलग अलग हादसों में तीन लोगों की मौत

road accidents
ANI

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मृतक की पहचान अमन के तौर पर की गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

हरियाणा के फरीदाबाद के न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर रविवार एक दूसरे को बचाने के चक्कर में मामी और भांजी की ट्रेन के नीचे कट कर मौत हो गई, जबकि एक सड़क हादसे में एक अन्य युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

रेल पुलिस ने बताया कि एक बुजुर्ग महिला ट्रेन की पटरी पार कर रही थी, और वह गिर गयी जिसे बचाने के लिये उनकी बहू उपासना (35) और नातिन स्नेहा (16) दौड़ी। उन्होंने बताया कि दोनों ने बुजुर्ग महिला को बचा लिया लेकिन सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में उपासना ओर स्नेहा की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि दोनों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर, पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में गुरुग्राम-फरीदाबाद टोल के पास एक युवक को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे इस घटना में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मृतक की पहचान अमन के तौर पर की गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़