गोवा में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

murder
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

ओजारेकर ने हमें बताया है कि देवीदास ने 13 अप्रैल को श्रवण की हत्या की साजिश रचने के बाद उससे संपर्क किया था। उन्होंने कहा, ‘‘श्रवण अंबेडे में रहता था, जबकि बाकी परिवार होंडा गांव में रहता था।

गोवा के सत्तारी तालुका में अपने छोटे बेटे की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अक्षत कौशल ने आरोपियों की पहचान देवीदास बर्वे (64), उसके बेटे उदय बर्वे (34) और वासुदेव ओजारेकर (43) के रूप में की है, जबकि मृतक देवीदास का छोटा बेटा श्रवण बर्वे (24) है।

कौशल ने संवाददाताओं से कहा, श्रवण 15 अप्रैल को अंबेडे गांव में अपने फार्महाउस में मृत पाया गया था। जांच के बाद, वालपोई पुलिस ने शुक्रवार को ओजारेकर को गिरफ्तार किया और शनिवार को पिता-पुत्र देवीदास और उदय को गिरफ्तार किया गया।

ओजारेकर ने हमें बताया है कि देवीदास ने 13 अप्रैल को श्रवण की हत्या की साजिश रचने के बाद उससे संपर्क किया था। उन्होंने कहा, ‘‘श्रवण अंबेडे में रहता था, जबकि बाकी परिवार होंडा गांव में रहता था। पुलिस जांच में पाया गया है कि श्रवण और उसके परिजनों के बीच संबंध ठीक नहीं थे। देवीदास ने पहले भी वालपोई पुलिस थाने में श्रवण के खिलाफ पांच शिकायत दर्ज कराई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़