बठिंडा में भोजनालय के मालिक की हत्या के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार : पंजाब पुलिस

Punjab Police
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों को मोहाली के बलटाना में स्थित एक होटल में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि 28 अक्टूबर को बठिंडा में एक भोजनालय के मालिक हरजिंदर सिंह जोहल की उनकी दुकान के बाहर दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पंजाब पुलिस ने बठिंडा में एक भोजनालय के मालिक की हत्या के मामले में मुख्य शूटर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों को मोहाली के बलटाना में स्थित एक होटल में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि 28 अक्टूबर को बठिंडा में एक भोजनालय के मालिक हरजिंदर सिंह जोहल की उनकी दुकान के बाहर दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

रोपड़ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कथित शूटर की पहचान मनसा के भीखी के लवजीत सिंह के रूप में हुई है जबकि उसके दो साथियों की पहचान परमजीत सिंह और कमलजीत सिंह के रूप में हुई है, जो मनसा के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से दो .30 बोर की पिस्तौल के साथ कारतूस भी बरामद किए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़