Madhya Pradesh की पटाखा कारखाने में विस्फोट के मामले में तीन और लोग गिरफ्तार

Factory Blast Case
प्रतिरूप फोटो
ANI

प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर के बाहरी इलाके मगरधा रोड पर बैरागढ़ इलाके स्थित एक पटाखा कारखाने में सात फरवरी को एक विस्फोट और उसके बाद आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक घायल हो गए थे।

ध्य प्रदेश के हरदा शहर में पटाखा कारखाने में विस्फोट और आग लगने के मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। इस हादसे में इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक घायल हो गए थे।

पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया कि अब तक इस मामले में कारखाने के दो मालिकों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अमन तमखाने (31) और आशीष तमखाने (35) को शनिवार को गिरफ्तार किया, जबकि अभिषेक अग्रवाल (34) को रविवार को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में पुलिस ने कारखाने के मालिक राजेश अग्रवाल तथा सोमेश अग्रवाल और पर्यवेक्षक रफीक खान को गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या के लिए सजा), 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर के बाहरी इलाके मगरधा रोड पर बैरागढ़ इलाके स्थित एक पटाखा कारखाने में सात फरवरी को एक विस्फोट और उसके बाद आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक घायल हो गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़