घर वालों की डांट से बचने के लिए दिल्ली पहुंचीं तीन नाबालिग लड़कियां सकुशल बरामद

delhi police
creative common

विकासनगर से देहरादून शापिंग करने गयी थीं जहां से उन्हें लौटने में काफी देर हो गयी, घर वालों की डांट से बचने के लिए वे आईएसबीटी चली गयीं और वहां से दिल्ली की बस पकड़ ली।

देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र के हरबर्टपुर की रहने वाली तीन नाबालिग लड़कियां कथित तौर पर घर वालों की डांट से बचने के लिए दिल्ली चली गईं, जिन्हें पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।

पुलिस ने सोमवार को यहां बताया कि तीनों लड़कियों को दिल्ली से सकुशल बरामद किया गया और इसमें दिल्ली पुलिस की सहायता भी ली गयी। पुलिस ने बताया कि एक महिला ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई कि उसकी दो पुत्रियां पड़ोस में रहने वाली अपनी सहेली के साथ पूर्वाहन 11 बजे बिना बताए कहीं चली गयीं और देर शाम तक घर नहीं लौटीं।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने एक टीम गठित कर लड़कियों की तलाश शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि टीम ने आसपास के लोगों से जानकारी एकत्र करने के बाद सीसीटीवी फुटेज का भी गहनता से निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान नाबालिग लड़कियां देहरादून अंतरराज्यीय बस टर्मिनस से दिल्ली जाती बस में सवार होती दिखाई दीं। उन्होंने बताया कि इसके बाद देहरादून पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर उन्हें उनके फोटो भेजे।

दिल्ली पुलिस की मदद से तीनों लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया गया और उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि वे विकासनगर से देहरादून शापिंग करने गयी थीं जहां से उन्हें लौटने में काफी देर हो गयी, घर वालों की डांट से बचने के लिए वे आईएसबीटी चली गयीं और वहां से दिल्ली की बस पकड़ ली।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़