शाहजहांपुर में किशोरी से देह व्यापार कराने के आरोप में सौतेली मां समेत तीन गिरफ्तार

sex trade teenager

शाहजहांपुर जिले में 16 वर्षीय किशोरी को बंधक बनाकर उससे एक साल देह व्यापार कराने की आरोपी उसकी सौतेली मां समेत तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश)। शाहजहांपुर जिले में 16 वर्षीय किशोरी को बंधक बनाकर उससे एक साल देह व्यापार कराने की आरोपी उसकी सौतेली मां समेत तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने रविवार को बताया कि किशोरी की सौतेली मां सरला देवी तथा उसके साथी मुन्नी देवी और मिथिलेश (पुवायां) को पुलिस ने गिरफ्तार किया और स्थानीय अदालत ने तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बाजपेई ने बताया कि पुवायां थाने में शुक्रवार रात को पहुंची एक 16 वर्षीय किशोरी ने आरोप लगाया कि उसकी सौतेली मां पिछले एक साल से उससे जबरन देह व्यापार करा रही है।

इसे भी पढ़ें: पद संभालते ही चीन को लेकर नए सेना प्रमुख का सख्त अंदाज, कहा- LAC पर किसी की भी टेढ़ी नज़र को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

उन्होंने किशोरी से मिली शिकायत के आधार पर बताया कि पीड़िता की सौतेली मां सरला देवी, मुन्नी देवी एवं मिथिलेश उसे बंधक बनाकर रखते और उसे डरा-धमका कर उससे देह व्यापार करवाते थे। उन्होंने बताया कि सरला देवी पीड़िता को मिथिलेश के घर ले गई थी और जहां तीन दिन से उसे लगातार लोगों के साथ संबंध बनाने पड़ रहे थे तभी मौका पाकर वह शुक्रवार रात में भागकर थाना पुवायां पहुंच गई और उसने पुलिस को आपबीती बताई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़