मुंबई में कामरा शो स्थल पर तोड़फोड़ करने वालों को इसकी कीमत चुकानी चाहिए: आदित्य ठाकरे

 Aditya Thackeray
ANI

टिप्पणियों से गुस्साए शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के सदस्यों ने रविवार रात खार क्षेत्र में स्थित क्लब के साथ ही उस होटल में भी तोड़फोड़ की, जिसके परिसर में यह क्लब स्थित है।

शिवसेना (उबाठा) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को मांग की कि जिन लोगों ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवादास्पद शो की रिकॉर्डिंग किए जाने वाले मुंबई स्टूडियो में तोड़फोड़ की उनसे उनकी हिंसक कार्रवाई से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा जाना चाहिए।

‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में अपने शो के दौरान, कामरा ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर उनके राजनीतिक कॅरियर और तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ 2022 के बगावत को लेकर चुटकुले सुनाए और व्यंग्यात्मक टिप्पणियां कीं

टिप्पणियों से गुस्साए शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के सदस्यों ने रविवार रात खार क्षेत्र में स्थित क्लब के साथ ही उस होटल में भी तोड़फोड़ की, जिसके परिसर में यह क्लब स्थित है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़