‘ये है केजरीवाल जी की ‘चमकती’ दिल्ली - पेरिस वाली', राहुल गांधी ने पूर्व सीएम पर कसा तंज

Rahul Gandhi
ANI
अंकित सिंह । Jan 14 2025 5:01PM

केजरीवाल पर निशाना साधते हुए गांधी ने याद दिलाया कि आप प्रमुख ने कहा था कि वह दिल्ली को साफ करेंगे, भ्रष्टाचार हटाएंगे और राष्ट्रीय राजधानी को पेरिस में बदल देंगे।

राहुल गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी की सफाई को लेकर पूर्व सीएम और उनके सहयोगी दल अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया। गौरतलब है कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में सहयोगी दल अकेले चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस नेता ने अपने एक्स अकाउंट पर राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में गंदगी को दिखाते हुए एक वीडियो साझा किया। उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है 'देखो दिल्ली देखो..चमकती हुई दिल्ली...पेरिस है पेरिस।'

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल-आतिशी के बाद अब सौरभ भारद्वाज को घेरेने का प्लान, मोदी के खिलाफ अनशन करने की धमकी देने वाली नेता को बीजेपी दे सकती है टिकट

केजरीवाल पर निशाना साधते हुए गांधी ने याद दिलाया कि आप प्रमुख ने कहा था कि वह दिल्ली को साफ करेंगे, भ्रष्टाचार हटाएंगे और राष्ट्रीय राजधानी को पेरिस में बदल देंगे। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, "वास्तव में क्या हुआ - प्रदूषण के कारण कोई घूम नहीं सकता और महंगाई बढ़ रही है।" गांधी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार हटाने की बात की थी। क्या उन्होंने भ्रष्टाचार हटा दिया है? जैसे मीडिया के माध्यम से मोदी जी का प्रचार, एक के बाद एक झूठे वादे करना, वह (केजरीवाल) उसी रणनीति का पालन कर रहे हैं। इसमें कोई अंतर नहीं है।

इसे भी पढ़ें: पूरे सिस्टम के खिलाफ लड़ रही AAP, केजरीवाल का आरोप- कंबल, जैकेट, सोने की चेन बांट रही BJP

दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दोनों नेताओं के बीच कोई अंतर नहीं है और वे नहीं चाहते कि पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को उनका उचित हिस्सा मिले। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सार्वजनिक बैठक में केजरीवाल पर विशेष रूप से निशाना साधते हुए, गांधी ने कहा कि AAP संयोजक राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण, भ्रष्टाचार और मुद्रास्फीति के बावजूद "मोदी की प्रचार और झूठे वादों की रणनीति" का पालन कर रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़