Trinamool ने ईडी के दलों पर हमलों को लेकर रिपोर्ट मांगने पर गृह मंत्रालय की आलोचना की

Trinamool
प्रतिरूप फोटो
ANI

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सौगत राय ने कहा कि ईडी को तलाशी से पहले स्थानीय पुलिस को सूचित करना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘‘अगर गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है तो राज्य सरकार कानून के अनुरूप उत्तर देगी।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने राज्य में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों पर हमलों को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगने के लिए मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की आलोचना की।

टीएमसी प्रवक्ता देबांग्शु भट्टाचार्य ने कहा कि गृह मंत्रालय (एमएचए) गैर-भाजपा दलों द्वारा शासित राज्यों में सरकारों से किसी भी मुद्दे पर रिपोर्ट मांगने में बहुत तत्पर रहता है, लेकिन जब भाजपा शासित राज्यों में कानून और व्यवस्था के मुद्दे होते हैं तो ऐसा करने में ‘आश्चर्यजनक रूप से सुस्ती’ होती है।

उन्होंने कहा, ‘‘गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार से कितनी रिपोर्ट मांगी हैं, जहां महिलाओं, दलितों पर अत्याचार और अराजकता व्याप्त है।’’ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सौगत राय ने कहा कि ईडी को तलाशी से पहले स्थानीय पुलिस को सूचित करना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘‘अगर गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है तो राज्य सरकार कानून के अनुरूप उत्तर देगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़