अपनी शादी से पहले दूल्हा पहुंचा मतदान केंद्र, कहा - ये मेरा पहला कर्तव्य है
दूल्हे ने कहा कि चुनाव में वोट डालकर वह अपने क्षेत्र के विकास में योगदान देने वाले सही जनप्रतिनिधि को चुनने का कर्त्तव्य निभा रहा है। चुनाव का तो नारा ही है, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो।
भोपाल। मध्य प्रदेश में 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। वहीं खंडवा लोकसभा सीट पर वोटिंग के दौरान अनोखी खबर सामने आई। यहां दूल्हा अपनी शादी की बारात में शामिल होने से पहले मतदान करने पहुंच गया।
इसे भी पढ़ें:बीजेपी ने इलेक्शन कमीशन में दर्ज करवाई शिकायत, कहा - जीतने के लिए बूथ कैप्चरिंग का सहारा ले रही है कांग्रेस
दरअसल मामला खंडवा सीट पर हो रहे उपचुनाव के मतदान केंद्र का है। यहां सिहाड़ा गांव के मोहम्मद एजाज नामक दूल्हे की आज बारात निकलने वाली थी। लेकिन बारात में शामिल होने से पहले दूल्हा मतदान केंद्र पहुंचा और उसने वोट डाला।
वहीं दूल्हे ने कहा कि चुनाव में वोट डालकर वह अपने क्षेत्र के विकास में योगदान देने वाले सही जनप्रतिनिधि को चुनने का कर्त्तव्य निभा रहा है। चुनाव का तो नारा ही है, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। इसलिए वह बारात ले जाने से पहले वोट डालने गया।
इसे भी पढ़ें:CM शिवराज ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा - 1 हजार रुपए का लालच देखकर खरीद रही है वोट
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा के उपचुनाव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों द्वारा मतदान के बहिष्कार से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिला पंचायत सीईओ और एडीएम मौके पर पहुंच गए हैं। और साथ ही साथ ग्रामीणों को मतदान के लिए समझाइश दे जा रहे हैं।
अन्य न्यूज़