आतंकवाद की तरह है कन्या भ्रूण हत्या: स्वामी अग्निवेश
admin@PrabhaSakshi.com । Jan 16 2017 1:22PM
सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने कन्या भ्रूण हत्या को आतंकवाद के समान करार दिया और कहा कि लोगों को इस समस्या से लड़ना चाहिए।
सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने कन्या भ्रूण हत्या को आतंकवाद के समान करार दिया और कहा कि लोगों को इस समस्या से लड़ना चाहिए। देश में हर साल लाखों बच्चियों के अपनी मां के कोख में मारे जाने का जिक्र करते हुए अग्निवेश ने कन्या भ्रूण हत्या को समाज में व्याप्त ‘‘सबसे दुर्भावनापूर्ण एवं जघन्य अपराध’’ करार दिया।
अग्निवेश ने कहा, ‘‘जब भी आतंकवादी वारदात होती है तो पूरी दुनिया इसके खिलाफ एकजुट हो जाती है। हमारे देश में हर साल लाखों बच्चियां अपनी मां के कोख में मारी जाती हैं। क्या यह आतंकवाद नहीं है?’’ रविवार को ‘आध्यात्मिक भाईचारा दिवस’ को संबोधित करते हुए अग्निवेश ने शांति एवं भाईचारे का आह्वान किया और दुनिया के लिए ‘‘एक संसद और सरकार’’ की वकालत की।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़