अध्यापक राष्ट्रीय विपत्ति के समय छात्रों में वीरता का चैतन्य जागृत करें- तरुण विजय

pahalgam Homage
PR

पूर्व सांसद तथा उत्तराखंड युद्ध स्मारक के संस्थापक अध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि देश के छात्रों को राष्ट्रीय आपदा के समय एकजुटता हेतु एकत्र करना प्रत्येक प्रधानाचार्य और अध्यापक का धर्म है।

देहरादून। 27 अप्रैल झाझरा स्थित वनवासी गुरुकुल दून संस्कृति विद्यालय के प्रधानाचार्य, हिमालयीन जनजातीय छात्रों ने एकत्र होकर पहलगाम में पाकिस्तानी इस्लामी आतंकवादी हमले में शहीद हिन्दुओं तथा अरुणाचल प्रदेश के भारतीय वायु सेना अधिकारी कारपोरल तागे हैलयांग को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस अवसर पर पूर्व सांसद तथा उत्तराखंड युद्ध स्मारक के संस्थापक अध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि देश के छात्रों को राष्ट्रीय आपदा के समय एकजुटता हेतु एकत्र करना प्रत्येक प्रधानाचार्य और अध्यापक का धर्म है। कुछ प्रधानाचार्य कहते पाए गए कि पहलगाम घटना पर वे कुछ क्योंकि यह तो राजनीति है ऐसा कहने वाले राष्ट्रीय अध्यापक नहीं हो सकते क्योंकि छात्रों को राष्ट्र पर घातक प्रहार करने वालों के प्रति सचेत और चैतन्य करना प्रत्येक विद्यालय परिसर का कर्तव्य है।

अरुणाचल, धारचूला, पिथोरागढ़, मणिपुर आदि प्रांतों के छात्र शहीद कारपोरल तागे हेलंग और सभी हिन्दू दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़