तमिलनाडु में अनुसूचित जातियों के उत्पीड़न पर लगाम लगाए राज्य सरकार: रामदास अठावले

 Ramdas Athawale
ANI

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को तमिलनाडु सरकार से राज्य में अनुसूचित जातियों के सदस्यों के उत्पीड़न को रोकने तथा इन वर्गों के आर्थिक एवं सामाजिक कल्याण हेतु केंद्र की पहलों का समर्थन करने की अपील की।

चेन्नई। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को तमिलनाडु सरकार से राज्य में अनुसूचित जातियों के सदस्यों के उत्पीड़न को रोकने तथा इन वर्गों के आर्थिक एवं सामाजिक कल्याण हेतु केंद्र की पहलों का समर्थन करने की अपील की। तमिलनाडु में अनुसूचित जातियों के सदस्यों पर अत्याचारों खासकर पुडुकोट्टई जिले के वेंगैवयल गांव में दूषित पानी और विल्लुपरुम के मेलपाथी गांव में एक मंदिर में दलितों के प्रवेश के जबर्दस्त विरोध संबंधी घटनाओं का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को व्यक्तिगत रूप से दखल देकर इन मुद्दों का सौहार्दपूर्ण हल निकालना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: अबकी बार किसान सरकार: महाराष्ट्र में पांव पसारने में लगे केसीआर, अजित पवार बोले- BRS को हल्के में न लें

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अनुसूचित जातियों की रक्षा के लिए कदम उठाने के साथ-साथ अपराधियों को दंडित भी करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं स्टालिनजी से सभी समुदायों, खासकर पुडुकोट्टई में जो दलितों पर अत्याचार कर रहे हैं, उनके साथ बैठक करने तथा यह सुनिश्चित करने अपील करता हूं कि वे शांति से रहें एवं सुरक्षित रहें।’’ आठवले ने कहा कि उनका मंत्रालय तो वन्नियारों एवं नदारों जैसी ऊंची जातियों के प्रति भी सहयोगपरक है। उन्होंने ‘जातिविहीन’ समाज के लिए कोशिश करने की जरूरत पर बल दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़