12 सांसदों का निलंबन, बैठक में नहीं जाएगा विपक्ष; बढ़ा तनाव

Suspension of 12 MPs, opposition will not go to the meeting
निधि अविनाश । Dec 20 2021 11:06AM

बैठक को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि, हम सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होंगे। हम राज्यसभा में 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन को रद्द करने और गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफे की मांग करेंगे। हम संसद के दोनों सदनों को चलने नहीं देंगे।

संसद का शीतकालीन सत्र जारी है वहीं राज्यसभा में 12 सांसदों के निलंबन के मामले पर सरकार और विपक्ष नेता के बीच वाद-विवाद काफी बढ़ा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेना है या नहीं, इस पर फैसला लेने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक की है। इस बैठक में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, शिवसेना नेता संजय राउत एवं अन्य दलों के नेता शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: दावा: केरल के पूर्व वित्त मंत्री ने कहा- MFI से कर्ज लेकर जाल में फंस रही हैं महिलाएं

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि, निलंबित सांसदों का मुद्दा है इसलिए हम निलंबित पा​र्टियों के नेताओं के साथ बात करके हल निकालना चाहते थे। आप संविधान दिवस का बायकॉट करते हैं, लोग आपको बायकॉट ही कर रहे हैं अब तो समझ लो। बायकॉट करने की ये क्या नई परंपरा है। बैठक को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि, हम सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होंगे। हम राज्यसभा में 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन को रद्द करने और गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफे की मांग करेंगे। हम संसद के दोनों सदनों को चलने नहीं देंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़