बेंगलुरू में हुई छेड़छाड़ की घटना के मामले में संदिग्ध व्यक्ति केरल से गिरफ्तार

प्रतिरूप फोटो
Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 14 2025 7:39AM
बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने हाल में कहा था कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध का पता लगाने के प्रयास जारी हैं और जांचकर्ताओं द्वारा 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है।
दक्षिण बेंगलुरु के सुड्डागुंटेपल्या में इस महीने की शुरुआत में एक महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि करीब 29 वर्षीय संतोष को केरल के कोझिकोड से गिरफ्तार किया गया। यह घटना कथित तौर पर तीन अप्रैल की देर रात 1:55 बजे सुड्डागुंटेपल्या में हुई थी। घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल हुई थी।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने हाल में कहा था कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध का पता लगाने के प्रयास जारी हैं और जांचकर्ताओं द्वारा 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़