सुषमा स्वराज ने सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सऊदी अरब के शाहजादे मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की।
नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की और दोनों देशों के सामरिक संबंधों सहित आपसी रिश्तों के विविध आयामों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सऊदी अरब के शाहजादे मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की।
इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब के शहजादे की यात्रा से दोनों देशों के संबंध होंगे और भी मजबूत
उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने कारोबार एवं निवेश से लेकर रक्षा, सुरक्षा तथा क्षेत्रीय सहयोग सहित अपने सामरिक संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा की। मंगलवार को सऊदी अरब के शाहजादे मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज के आगमन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रोटोकाल से अलग हटते हुए स्वयं उनकी आगवानी की। सऊदी अरब के शहजादे भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर आए हैं।
Vibrant & forward-looking ties
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) February 20, 2019
EAM @SushmaSwaraj called on HRH Crown Prince of #SaudiArabia Mohammed Bin Salman. Discussed adding momentum to strategic dimension of our relationship in various fields - from trade & investment to defence & security, and regional cooperation. pic.twitter.com/VYqNW9lMp5
इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब के शाहजादे मोहम्मद बिन सलमान भारत पहुंचे
मोहम्मद बिन सलमान का आज सुबह राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक स्वागत किया गया जहां उन्होंने सलामी गारद का निरीक्षण किया । इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी मौजूद थे। इस अवसर पर सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि वह भारत आकर बहुत प्रसन्न हैं । भारत और सऊदी अरब का रिश्ता काफी पुराना है।
अन्य न्यूज़