Breaking News | अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका, अंतरिम जमानत की अवधि 7 दिन बढ़ाने की मांग वाली याचिका खारिज

Arvind Kejriwal
ANI
रेनू तिवारी । May 29 2024 11:13AM

सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत की अवधि 7 दिन बढ़ाने की मांग वाली याचिका खारिज की। अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री की मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत की अवधि सात दिन बढ़ाने की याचिका खारिज कर दी।

सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत की अवधि 7 दिन बढ़ाने की मांग वाली याचिका खारिज की। अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री की मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत की अवधि सात दिन बढ़ाने की याचिका खारिज कर दी।

 

इसे भी पढ़ें: Delhi Hospital Fire Tragedy | दिल्ली अस्पताल में आग लगने के पीछे थी लावरवाही, ऑक्सीजन सिलेंडर भंडारण के लिए गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन

 

सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने कहा कि चूंकि गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला पहले ही सुरक्षित रखा जा चुका है, इसलिए अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने की केजरीवाल की याचिका मुख्य याचिका से संबंधित नहीं है।

 उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख को न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ से 10 मई को अंतरिम जमानत मिल गई थी और उन्हें दो जून को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने को कहा गया था।

यह ब्रेकिंग न्यूज़ है। इस बारे में और जानकारी दी जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़