Sule ने लोकसभा चुनाव में समर्थन देने के लिए बारामती के लोगों को धन्यवाद दिया

Sule
प्रतिरूप फोटो
ANI

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) उम्मीदवार सुनेत्रा पवार के खिलाफ जीत की ओर बढ़ रहीं राकांपा (शरदचंद्र पवार) उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने अपनी जीत का श्रेय अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को दिया और समर्थन देने के लिए उनका आभार जताया। पवार परिवार के गृह क्षेत्र बारामती सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प था।

पुणे । बारामती लोकसभा सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) उम्मीदवार सुनेत्रा पवार के खिलाफ जीत की ओर बढ़ रहीं राकांपा (शरदचंद्र पवार) उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने अपनी जीत का श्रेय अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को दिया और समर्थन देने के लिए उनका आभार जताया। पवार परिवार के गृह क्षेत्र बारामती सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प था, क्योंकि सुले के चचेरे भाई अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार सुले के खिलाफ मैदान में थीं। यह पहली बार है कि पवार परिवार के दो सदस्य एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़े। 

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक सुले बारामती में53,824 मतों से आगे हैं। उन्हें 4,17,981 मत मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी राकांपा की सुनेत्रा पवार को 3,64,157 मत मिलेहैं। सुले ने कहा, “मैं बारामती की जनता का आभार व्यक्त करती हूं। जीत के बाद हमारी सामूहिक जिम्मेदारी और बढ़ गई है। जो बीत गया सो बीत गया। चुनाव के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह महाराष्ट्र की राजनीति के अनुकूल नहीं था और आगामी विधानसभा चुनाव में भी ऐसा नहीं होना चाहिए और इसके लिए हम पूरी सावधानी बरतेंगे।” 

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान महाराष्ट्र की आन, बान, शान और संस्कृति को बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “हमने इन चुनावों में उस परंपरा को कायम रखा और हम आगामी चुनावों में भी इसे कायम रखेंगे।” अपनी जीत और महा विकास अघाडी (एमवीए) की सफलता को जनता की सफलता बताते हुए सुले ने कहा कि इस कठिन दौर में उनके पिता के साथ मजबूती से खड़े रहे कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़