PM ने J&K के दूरदराज क्षेत्रों में शिक्षा क्षेत्र के बुनियादी ढांचे का किया विकास, Kathua Degree College के छात्र कर रहे Modi का गुणगान

Degree college Mahanpur
ANI

गवर्नमेंट मॉडल डिग्री कॉलेज महानपुर के छात्र आजकल बहुत खुश हैं क्योंकि कठुआ जिले के दूरदराज के क्षेत्र में रहने वाले छात्रों ने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें विज्ञान स्ट्रीम में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए ऐसा अच्छा कॉलेज मिल जायेगा।

आसमान छूने की आकांक्षा हर युवा की होती है लेकिन जब दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं ही नहीं होतीं तो यह महत्वाकांक्षा भी पूरी नहीं हो पाती। लेकिन जब देश विकसित भारत का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है तो बुनियादी सुविधाओं का अभाव तेजी से दूर किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर की ही बात करें तो अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति देखने को मिल रही है। बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज खुलने से छात्रों का भविष्य सँवर रहा है। कठुआ जिले की बात करें तो यहां दूरदराज के क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज नहीं था जिससे छात्रों को बड़ी परेशानी होती थी लेकिन मोदी सरकार ने इस कमी को दूर कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूर-दराज के इलाके में आधुनिक सुविधाओं वाला कॉलेज बनवा कर लोगों को एक बड़ा उपहार दिया है।

गवर्नमेंट मॉडल डिग्री कॉलेज महानपुर के छात्र आजकल बहुत खुश हैं क्योंकि कठुआ जिले के दूरदराज के क्षेत्र में रहने वाले छात्रों ने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें विज्ञान स्ट्रीम में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए ऐसा अच्छा कॉलेज मिल जायेगा। इसलिए वह प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं। बताया जाता है कि पहले कॉलेज में केवल कला स्ट्रीम थी मगर अब सुविधाएं बढ़ने से विज्ञान स्ट्रीम भी चालू हो गयी है। पहले छात्रों को यहां से 40 से 50 किमी दूर स्थित अन्य कॉलेजों में विज्ञान स्ट्रीम में प्रवेश लेने के लिए मजबूर होना पड़ता था, ऐसे में ज्यादातर छात्राएं कॉलेज नहीं जा पाती थीं और बीच में ही पढ़ाई छोड़ देती थीं।

इसे भी पढ़ें: Kashmir में खूब प्रचलित हैं Copper Utensils, Kalai Coating से बढ़ जाती है तांबे के बर्तनों की सुंदरता

हम आपको बता दें कि कॉलेज के छात्र विज्ञान प्रयोगशाला और आधुनिक क्लास रूम पाकर बहुत उत्साहित और खुश हैं। कॉलेज की प्रिंसिपल संगीता सूदन ने ऐसे दूरदराज के इलाके में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को उन्नत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। उन्होंने बताया कि हमारे कॉलेज में इस तरह का विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा मिलना दूरदराज के ब्लॉक महानपुर के लोगों के साथ-साथ छात्राओं के लिए भी खुशी की बात है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़