स्मार्ट तकनीक से हुए पीजीडीएवी (सांध्य) कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव

PGDAV Evening College
PR

प्रो. रवींद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि पिछले सात वर्षों से स्मार्ट कार्ड के उपयोग से कॉलेज में बाहरी और गलत छात्रों का प्रवेश बंद हो गया। जिसके कारण चुनावों में फेक वोटिंग की संभावना पूरी तरह से खत्म हो गई।

तकनीक हमारी सुविधाओं के लिए है और इसका जितना उचित प्रयोग किया जा सकता है किया जाना चाहिए। विगत सात वर्षों से पीजीडीएवी कॉलेज (सांध्य) ने कॉलेज में होने वाले छात्रसंघ चुनावों में तकनीक के उचित प्रयोग द्वारा स्मार्ट कार्ड से इन चुनावों को कराया है। ये विचार दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजीडीएवी कॉलेज (सांध्य) के प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनावों में होने वाली धांधलियों से बचने के लिए प्रयोग में लिए जा रहे स्मार्ट कार्ड की उपयोगिता को बताते हुए कहे। उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों से स्मार्ट कार्ड के उपयोग से कॉलेज में बाहरी और गलत छात्रों का प्रवेश बंद हो गया। जिसके कारण चुनावों में फेक वोटिंग की संभावना पूरी तरह से खत्म हो गई। 

उन्होंने यह भी बताया कि यह स्मार्ट कार्ड विद्यार्थी के लिए बहुपयोगी सुविधाओं से लेस है। कॉलेज की लाइब्रेरी के कंप्युटर से जुड़े इस कार्ड में विद्यार्थी की व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ केशलेस लेनदेन की सुविधा भी है। जिसके द्वारा विद्यार्थी इस कार्ड में आवश्यकतानुसार पैसे डलवाकर कॉलेज की प्रत्येक सुविधा में उसका उपयोग कर सकता है। यह कार्ड कॉलेज की लाइब्रेरी, कैन्टीन, फोटोकापी शॉप आदि सभी जगह उपयोग में लिया जा सकता है। 

इस अवसर पर छात्र संघ परामर्शदाता डॉ. विपिन प्रताप सिंह ने बताया कि स्मार्ट कार्ड से चुनावों में विद्यार्थी की सही पहचान के साथ शीघ्रता से वोटिंग को चला पाना आसान हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज की आंतरिक छात्र संघ समिति निर्विरोध चुन लिया जाने के कारण कॉलेज में केवल डूसू के चुनाव ही हो रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़